वित्तीय समावेशन के बारे में

परिभाषा :-

वित्तीय समावेशन सस्ती कीमत पर कमजोर वर्गों और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए जरूरत के समय पर पर्याप्त मात्रा में ऋण तथा वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की प्रक्रिया है|

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अपनी 1032 शाखाओं और 3340 B.C. केन्द्रों (बैंक द्वारा इन्हे सुनहरा सपना केंद्र नाम दिया गया है) के माध्यम से उत्तर बिहार के 18 जिलों में कार्यरत है। वित्तीय समावेशन के लिए हमने ICT आधारित B.C.मॉडल को अपनाया है | SLBC ने हमारे बैंक को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 3673 उप-सेवा क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्रों के लिए 89 वार्ड आवंटित किये हैं। इन सभी क्षेत्रों में हम अपने B.C. केन्द्रों व शाखाओं द्वारा सक्रिय रूप से कार्यरत हैं । प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 31 दिसंबर, 2014 तक 5694072 (100%) परिवार हमसे जुड़ चुके हैं।

संगठनात्मक व्यवस्था :-         « सेटअप के लिए क्लिक करें »

1). अठारह वित्तीय सलाहकार, प्रत्येक जिले के लिए एक, 1 मार्च 2013 के बाद से क्षेत्र में कार्यरत हैं |
वित्तीय वर्ष 2022-23 में हमने 31 दिसंबर, 2022 तक 6940 वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया है| इन शिविरों में 226201 लोगों की भागीदारी रही|